Tuesday, 30 January 2018

Tagged Under: ,

All Romantic Sms shayari hindi......

By: Mobileapk24 On: 00:03:00
  • Share The Image
  • LOve Shayari.


    पलकों को जब-जब आपने झुकाया है,
    बस एक ही ख्याल दिल में आया है,
    कि जिस खुदा ने तुम्हें बनाया है,
    तुम्हें धरती पर भेजकर वो कैसे जी पाया है।

    ----------------------------------------------------------

    खुश तो वो रहते हैं जो ” जिस्मों ” से मोहब्बत करते है, क्यूंकि,
    ” रूह ” से मोहब्बत करने वालों को अक्सर ” तड़पते ” ही देखा है…
    --------------------------------------------------------------------------

    तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो,
    जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो,
    किस लिए देखती हो आईना,
    तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।

    ------------------------------------------------------------------------





    काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताती,
    पीछे से आकर वो हमारी आँखो को छुपाती,
    हम पुछ्ते की कौन हो तुम..??
    और वो हस कर खुदको हमारी जान बताती |

    ------------------------------------------------------------------------------------

    हम जुदा हुए थे फिर मिलने के लिये,
    ज़िंदगी की राहों में संग चलने के लिये,
    तेरे प्यार की कशिश दिल में बसी है कुछ ईस क़दर,
    दुआ है तेरा साथ मिले ज़रा संभलने के लिये।

    0 comments:

    Post a Comment